किशनगंज /सागर चन्द्रा
टाउन थाना की पुलिस ने रामपुर चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान 14 लीटर विदेशी शराब के साथ एक बाइक को जप्त किया है। मंगलवार सुबह पुलिस को चेकिंग करता देख कर पल्सर बाइक सवार दो युवक बाइक छोड़कर फरार हो। बाइक की तलाशी के दौरान शराब की खेप बरामद होते ही बाइक को जप्त कर लिया गया।
टाउन थाना में बाइक मालिक सहित अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस को आशंका है कि दोनों धंधेबाज बाइक से शराब की डिलीवरी देने के लिए किशनगंज आ रहा था। लेकिन पुलिस को चेकिंग करता देखकर बाइक छोड़कर फरार हो गया। बहरहाल बाइक के इंजन और चेचिस नंबर के आधार पर मालिक का पता लगाया जा रहा है।
Post Views: 166