
किशनगंज /दिलशाद रहमान
सोमवार की बीती रात गलगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-327 ई स्थित मद्य निषेध चेक पोस्ट पर गलगलिया पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान बंगाल की ओर से आ रही एक कार सवार दो लोगों के पास से विदेशी शराब की खेप जब्त की गई। मिली जानकारी के अनुसार मद्य निषेध चेकपोस्ट पर गलगलिया थाना के एएसआई रंजीत पासवान के द्वारा अवैध शराब व शराबियों के विरुद्ध वाहन चेकिंग की जा रही थी।
इस दौरान बंगाल की ओर से आ रही एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर डब्लूबी 60 जे 2144 को मद्य निषेध चेकपोस्ट पर रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को देख कार सवार व्यक्तियों ने कार चालक को गाड़ी को भगाने की बात कही परंतु चालक द्वारा गाड़ी बंद कर दी गई एवं कार चालक ने अपनी गाड़ी चेकिंग के लिए डिक्की आदि की तलाशी करवाने लगे।
वहीं गाड़ी की तलाशी के क्रम में कार सवार व्यक्तियों ने गाड़ी से निकल कर भागने की असफल प्रयास करने लगे मौके पर ही कार सवार व्यक्तियों को पुलिस द्वारा खदेड़ कर अपने हिरासत में लिया गया। साथ ही कार की सघनता से चेकिंग के दौरान कार से अंदर से 500 एमएल की बीयर की 08 केन (04 लीटर), रॉयल स्टेज 750 एमएल व्हिस्की की 36 बोतल(27 लीटर), स्टर्लिंग रिज़र्व 750 एमएल व्हिस्की की 10 बोतल(7.5 लीटर), कुल 38.500 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। जिसके बाद गलगलिया थानाध्यक्ष सरोज कुमार द्वारा दोनों आरोपी मनोज कुमार पिता घनश्याम सिंह, उम्र 36 वर्ष साकिन मौरा थाना गोगरी, एवं प्रशांत कुमार पिता फूलचंद जयसवाल उम्र 21 वर्ष साकिन मुर्गियाचक थाना नगर दोनों जिला खगड़िया के विरुद्ध थाना कांड संख्या 56/22 दर्ज करते हुए उत्पाद अधिनियम की धारा 30(a) के तहत कार्रवाई करते हुए मंगलवार को न्यायिक हिरासत में किशनगंज भेज दिया गया है।