किशनगंज :जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा “हक हमारा भी तो है” कार्यक्रम के तहत मेगा जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि


राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली तथा बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के तत्वाधान में अभियान “हक हमारा भी तो है @75” के अंतर्गत दिन रविवार को पूर्वाहन 10:30 बजे कोचाधामन प्रखंड के बिशनपुर पंचायत भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा प्रदत की जाने वाली विधिक सेवाएं साथ ही सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने हेतु मेगा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

इस विधिक जागरूकता शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के सचिव श्री रजनीश रंजन; जिला अधिवक्ता संघ, किशनगंज के अध्यक्ष श्री ओम कुमार,अधिवक्ता श्री अजीत कुमार; जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के पैनल अधिवक्तागण श्री सत्य प्रकाश, श्री विनम्र सुदर्शन, श्री अबुलैस सौरी एवं श्रीमती सोनी कुमारी; श्री राजीव रंजन ग्रैन, बाल संरक्षण पदाधिकारी; श्री शम्स तबरेज प्रखंड विकास पदाधिकारी, कोचाधामन ;डॉ देवेंद्र कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी; श्री नवीन कुमार प्रखंड कल्याण पदाधिकारी;श्री मोहन दास, प्रखंड कृषि पदाधिकारी; मुखिया श्री पिंटू चौधरी के साथ-साथ बिशनपुर पंचायत के कई जनप्रतिनिधि व जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के कर्मचारी श्री मोहम्मद तौसीफ आलम एवं श्री राजीव कुमार दिक्षित तथा पारा विधिक स्वयं सेवक श्रीमती सीमा देवी, श्री राजकुमार ठाकुर , श्री दीपक कुमार मंडल एवं श्री ललित कुमार बसाक उपस्थित थे l


इस मेगा विधिक जागरूकता शिविर में उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरुक किया l विधिक जागरूकता कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री रजनीश रंजन ने लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से प्राप्त की जाने मुफ्त विधिक सेवा, राष्ट्रीय लोक अदालत, मध्यस्थता, बिहार पीड़ित प्रतिकर योजना, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के विभिन्न योजनाओं आदि के बारे जानकारी दिए तथा लोगों को उनके कानूनी अधिकार के बारे में भी बताया गया l इस शिविर में कई सारी आंगनवाड़ी सेविका तथा आशा वर्कर भी उपस्थित रही l

किशनगंज :जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा “हक हमारा भी तो है” कार्यक्रम के तहत मेगा जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

error: Content is protected !!