किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज एमजीएम मेडिकल कॉलेज के कंप्यूटर सर्वर को हैकर द्वारा हैक कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।बता दे की सर्वर को हैक करने की वजह से सभी कंप्यूटर पर काम ठप हो चुका है ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक विदेश में बैठे हैकर के द्वारा सर्वर को हैक किया गया है और डाटा रिकवर करने के लिए हैकर के द्वारा संस्थान से लाखो रुपए की डिमांड की जा रही है ।बता दे की मुख्य सर्वर से सैकडो कंप्यूटर जुड़े हुए है जिसके हैक होने से मरीजों के साथ साथ संस्थान के सभी कर्मियो और चिकित्सकों का डाटा हैकर के पास चला गया है।
एमजीएम यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत ने बताया की बीते चार नवंबर की शाम को मालवेयर नाम के सॉफ्टवेयर से हैकर द्वारा सर्वर को हैक किया गया है जिसकी जानकारी उनके द्वारा जिला प्रशासन और अन्य अधिकारियो को दी गई है।
उन्होंने कहा की हैकर ने दो से तीन लाख डाटा हैक कर लिया है।बता दे की इससे पूर्व भी देश के कई प्रमुख संस्थानों के कंप्यूटर को हैक कर विदेशी हैकरो के द्वारा करोड़ों रुपए की मांग की जा चुकी है और हाल के दिनों में यह एक गंभीर चुनौती बन कर उभरी है।