किशनगंज:छिनतई की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

छिनतई की घटनाओं पर रोक लगाने और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस हर तरह के हथकंडे अपना रही है। हालांकि जिले में घटित अधिकांश घटनाओं में बंगाल के बदमाशों का हाथ है। घटना को अंजाम देकर बदमाश बंगाल सीमा में प्रवेश कर जाता है। हाल के दिनों में घटित घटनाओं में पुलिस ने बदमाशों का पीछा भी किया था। लेकिन बदमाशों के बंगाल सीमा में प्रवेश कर जाने के कारण उन्हें खाली हाथ लौट जाना पड़ा।

छिनतई की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। बंगाल सीमा पर वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। साथ ही शहर के बैंकों में कड़ी नजर रखी जा रही है।

बैंक के आसपास मंडराने वाले संदिग्ध लोगों से पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही बिना नंबर के पल्सर और अपाची बाइक सवारों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के कड़े रूख के कारण हाल के दिनों में कहीं भी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित नहीं हुई है।

किशनगंज:छिनतई की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान

error: Content is protected !!