किशनगंज:सदर अस्पताल का एसडीएम ने लिया जायजा,
कबाड़ में तब्दील वाहनों और अन्य सामग्री की होगी नीलामी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

डीएम आदित्य प्रकाश के निर्देश पर एएसडीएम साकेत सुमन सौरव ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सदर अस्पताल में कबाड़ में तब्दील वाहनों सहित अन्य उपकरणों का जायजा लिया। एएसडीएम ने बताया कि शिघ्र ही कबाड़ में तब्दील वस्तुओं की निलामी प्रक्रिया प्रारंभ की जाऐगी। इसके लिए कबाड़ का मूल्यांकन कर रिपोर्ट विभाग को भेजना है। विभाग द्वारा आदेश दिए जाने के बाद ई टेंडर के माध्यम से कबाड़ की निलामी की जाऐगी।

उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल के बड़े भूभाग में कबाड़ में तब्दील वाहन सहित अन्य उपकरण बिखरे पड़े हैं। इनके निलामी के बाद खाली हुये स्थानों पर निर्माण कार्य संभव हो सकेगा। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल के छत पर कबाड़ में तब्दील उपकरणों को रखा गया है। नतीजतन छत पर बड़े बड़े जंगल उग आए हैं। जिससे छत के खराब होने की संभावना भी प्रबल हो गई है।

किशनगंज:सदर अस्पताल का एसडीएम ने लिया जायजा,
कबाड़ में तब्दील वाहनों और अन्य सामग्री की होगी नीलामी

error: Content is protected !!