शराब पीकर दुबारा पकड़े जाने पर युवक को भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

शहर के फरिंगगोड़ा मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने बंगाल में शराब का सेवन कर किशनगंज शहर में प्रवेश कर रहे एक पियक्कड़ को हिरासत में ले लिया। जांच के दौरान पुर्णिया जिले के रौटा निवासी संजय रजक पिता रामचंद्र रजक के दोबारा शराब का सेवन करने की पुष्टि हो गई।

इससे पूर्व भी उत्पाद विभाग की टीम ने उसे शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। लेकिन पहली गलती होने के कारण नियमानुसार न्यायालय ने जुर्माना वसूल कर उसे रिहा कर दिया था। मगर दोबारा पकड़े जाने पर आरोपी के विरुद्ध उत्पाद थाना में मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। शनिवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

शराब पीकर दुबारा पकड़े जाने पर युवक को भेजा गया जेल

error: Content is protected !!