
किशनगंज /सागर चन्द्रा
खाना बनाने के लिए जलावन लाने के दौरान एक महिला सर्पदंश का शिकार हो गई। पौआखाली थाना क्षेत्र के रूपादह गांव में घटित घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के बीच हड़कंप मच गया। परिजन फौरन पीड़िता श्वेता देवी को पड़ोस के तांत्रिक के पास ले गये। वहीं तांत्रिक भी सांप के जहर उतारने का स्वांग रचा कर तरह तरह के करतब करने लगा। इसबीच सांप के जहर ने असर दिखाना शुरू कर दिया।
श्वेता की लगातार बिगड़ती स्थिति को देख परिजनों को माजरा समझते देर नहीं लगी। परिजनों ने उसे फौरन इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाजरत पीड़िता की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जबकि चिकित्सक और कर्मी उसे जीवनदान देने की कोशिश कर रहे हैं।
Post Views: 167