
टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय सभागार भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी गनौर पासवान की अध्यक्षता में शनिवार को बीएलओ का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा विशेष पुनरीक्षण 2023 का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इसके आलोक में निर्वाचन सूची का प्रकाशन किया जाना है।
इस संबंध में बीडीओ ने बीएलओ कई अहम दिशानिर्देश दिए। इसके आलोक में 9 नवंबर 2022 को निर्वाचन सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जाना है। इस आलोक में सभी बीएलओ 9 नवंबर से 8 दिसंबर 2022 तक अहर्ता रखने वाले लोगों से प्रपत्र 6,7 एवं 8 में दावा आपत्ति प्राप्त करेंगे इस दौरान बीडीओ ने सभी बीएलओ को निर्धारित समय पर नाम जोड़ने हटाने आदि कार्यों को करने को लेकर कोई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान दौरान बीडीओ गनौर पासवान, संतोष कुमार,किरण कुमार, गौरव कुमार, प्रजापति सिन्हा, प्रकाश कुमार, खगेन्द्र हरिजन, आदि प्रखंड के सभी बीएलओ उपिस्थत हुए, ।