बीएसएफ जवानों ने प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा कर मानवता की मिशाल की पेश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

भारत बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ जवान मातृभूमि की रक्षा के साथ साथ सीमावर्ती इलाकों में बसे लोगों के सुख दुख में भी बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं। जवानों ने प्रसव पीड़ा से जूझ रही सुदूरवर्ती इलाके की एक महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा कर मानवता की मिशाल पेश की है।

जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के चेटी गांव निवासी जाहद आलम ने बीएसएफ अधिकारी के समक्ष प्रसव पीड़ा से जूझ रही पत्नी के प्राणरक्षा की गुहार लगाई।

बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के किशनगंज सेक्टर के तहत आने वाले 94 बटालियन के अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लिया और मरीज की सहायता के लिए चेतनागाच बीओपी से एक ऐंबुलेंस प्रदान किया। मरीज की देखभाल के लिये नर्सिंग स्टाफ की भी तैनाती की गई। इसके बाद मरीज को फौरन चोपड़ा सब डिवीजन अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बीएसएफ जवानों ने प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा कर मानवता की मिशाल की पेश

error: Content is protected !!