
गलगलिया /दिलशाद रहमान
गलगलिया से सटे बंगाल के खोड़ीबाड़ी पुलिस द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों एवं इलाकों में नशे का गोरख धंधा चलाने वालों पर लगातार कारवाई की जा रही है। पिछले 15 दिनों में गलगलिया से सटे बंगाल के खोड़ीबाड़ी पुलिस ने कफ सिरप व ब्राऊन शुगर की खेप के साथ छठी बार कारवाई करते हुए नशीले पदार्थों के साथ कुल तीन लोगो को हिरासत में लेते हुए उनके ऊपर कानूनी कारवाई की है।
गौरतलब है कि भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा से सटे होने के कारण सीमावर्ती क्षेत्र गलगलिया, बंगाल के खोड़ीबाड़ी, पानीटंकी, नक्सलबाड़ी आदि क्षेत्रों में नशे का धंधा काफी चर्म पर चल रहा है। वहीं गलगलिया तो इन दिनों नशे के कारोबार का हब बन चुका है। सुबह होते ही भारी संख्या में नेपाल एवं बंगाल के लोगों नशे का सेवन करने को लेकर शाम तक तांता लगा रहता है।
बीते कुछ दिनों पहले सीमा पर तैनात भातगाँव बीओपी के एसएसबी के सुरक्षा कर्मियों ने भी नेपाल में प्रवेश कर रहे नशीली दवाओं की खेप के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। साथ ही गलगलिया से सटे बंगाल के खोड़ीबाड़ी पुलिस की लगातार कारवाई भी यह दर्शाने के लिए काफी है कि इन सीमावर्ती इलाकों में नशे का गोरखधंधे का कारोबार कितने चर्म पर है। इसी क्रम में खोड़ीबारी पुलिस ने थाना क्षेत्र के सोनाचांदी टी-गार्डन के पास से संदिग्ध ब्राउन शुगर एवं कफ सिरप के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर तीनों व्यक्तियों ने अपना नाम राजेन्द्र बर्मन उम्र 31 वर्ष, मो० अनवर हुसैन उम्र 31 वर्ष दोनों ही साकिन गंडोगोलजोत, पोस्ट- दुलालजोत, थाना- खोड़ीबाड़ी, जिला- दार्जिलिंग एवं तीसरा अनूप सुब्बा उम्र 27 वर्ष साकिन वार्ड- 08, थाना- अर्जुन धारा, जिला- झापा, नेपाल के रूप में बताया है।
खोड़ीबाड़ी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर खोड़ीबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनाचांदी टी-गार्डन के समीप रानीगंज (पानीटंकी) पुलिस पोस्ट ओसी अनूप कुमार वैद्य के द्वारा अभियान चलाते हुए वेगनार कार पर सवार तीन लोगों को रोककर उनकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उनके पास से 78 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर के साथ 25 बोतल एस्कुफ कफ सिरप की बरामदगी की गई।
जिसके बाद पुलिस द्वारा उक्त तीनों व्यक्तियों को नशीली पदार्थ एवं जब्त वाहन के साथ गिरफ्तार कर खोड़ीबाड़ी थाना लाया गया। जहाँ पूछताछ में तीनों ने बताया कि सभी नशीले पदार्थों को उनकी नेपाल ले जाने की योजना थी।
खोड़ीबाड़ी पुलिस द्वारा आवश्यक करवाई के बाद उक्त तीनों आरोपी के खिलाफ खोरीबाड़ी थाना में एन डी पी एस के तहत मामला दर्ज कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में सिलीगुड़ी भेज दिया गया है।