विभागीय लक्ष्य शत प्रतिशत प्राप्त करने हेतु खनन और परिवहन के पदाधिकारी लगातार करें छापामारी -डीएम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


खनन टास्क फोर्स की बैठक में राजस्व संग्रहण बढ़ाने हेतु कड़ी कार्रवाई का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

जिला परिवहन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिलाधिकारी, श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स और परिवहन टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गयी।बैठक में डीएम द्वारा एजेंडावार समीक्षा की गई।जिलांतर्गत सभी बालूघाट बंदोबस्त,बालू घाट पर घर्मकांटा उपलब्धता, बालू परिवहन,अवैध उत्खनन,अवैध परिवहन, ईट भट्ठा संचालन,जांच,अवैध संचालकों पर कार्रवाई , रॉयल्टी संग्रहण,माइनिंग ईनफोर्समेंट हेतु वन के अधिकारियों से समन्वय आदि के बिन्दु पर गहन समीक्षा हुई। प्रभारी खनिज विकास पदाधिकारी और खान निरीक्षक को जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि लगातार क्षेत्र भ्रमण कर अवैध खनन के विरुद्ध छापामारी करें तथा विभागीय पत्र के आलोक में कार्य करना सुनिश्चित करें।ओवरलोडिंग के विरुद्ध डीएम ने सख्त लहजे में कहा कि वाहनों की जब्ती/शमन की कार्रवाई अवश्य करें।


जिलाधिकारी ने सभी बालू घाट की बंदोबस्ती हेतु निविदा की समीक्षा किया। जिला में 5 क्लस्टर अंतर्गत बालू घाट की बंदोबस्ती हेतु नीलामी की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। इसके अतिरिक्त खनन राजस्व संग्रहण ,अवैध इट भट्ठा पर नियमानुसार कार्रवाई की समीक्षा की गई।वर्तमान में कार्य नहीं होने के कारण ईट भट्ठा और बालू घाट से रोयालटी संग्रहण नहीं हो रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि खनन कार्य विभागीय प्रावधान के अनुसार ही बंद और चालू रहे ,इसे सुनिश्चित करवाएं। जिला खनन कोष (डीएमएफ) से नियमानुसार व्यय करना,घाट का खनन प्लान तैयार करना सुनिश्चित करें।


अवैध खनन पर प्राप्त आसूचना पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु खनन पदाधिकारियों समेत पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।निरीक्षण/छापामारी में स्थानीय पुलिस टीम का उपयोग करने,तेज रफ्तार गाड़ियों को नियंत्रित करने,तदनुसार चेकपोस्ट पर आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।


समीक्षा के क्रम में खनन विकास पदाधिकारी श्री साकेत सुमन सौरव द्वारा अवगत कराया गया कि अवैध रूप से खनन में संलिप्त वाहनों, ईट भट्ठा पर जुर्माना कर नियमानुसार राशि वसूला गया है। अवैध खनन के निर्धारित राजस्व लक्ष्य के विरुद्ध 53.31% रॉयल्टी राशि का संग्रहण किया गया है। डीएम ने निर्देश दिया कि वैद्य तरीके से एवं स-समय रॉयल्टी भुगतान कर रहे हैं, उन्हें किसी तरह का कठिनाई का सामना ना करना पड़े तथा सभी कार्य विभाग को एतद निदेेश दिए गए है।कार्य विभाग से निर्धारित राजस्व लक्ष्य के विरुद्ध 31.91% राजस्व वसूली की सूचना दी गई। जिला में नदियों के द्वारा हो रहे पुनर्भरण पर स्टडी करवाया जा रहा है,जिसकी समीक्षा की गई।


जिला परिवहन टास्क फोर्स के कार्यो की समीक्षा के क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध प्रत्येक माह राजस्व संग्रहण किया गया है तथा नियम विरुद्ध परिवहन करने वाले वाहन से शमन राशि भी वसूल की जाती है। जिला परिवहन विभाग के कार्यो और उपलब्धि की समीक्षा किया गया।जिलाधिकारी द्वारा लगातार सघन छापामारी /चेकिंग का निदेश दिया गया।


इस बैठक में जिलाधिकारी के अतिरिक्त जिला परिवहन पदाधिकारी रमाशंकर,खनिज विकास पदाधिकारी ,जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी यथा खान निरीक्षक एवं इससे संबंधित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

विभागीय लक्ष्य शत प्रतिशत प्राप्त करने हेतु खनन और परिवहन के पदाधिकारी लगातार करें छापामारी -डीएम

error: Content is protected !!