किशनगंज:मृतक नसीम अख्तर के परिजनों से मिले पूर्व विधायक मुजाहिद आलम,पीड़ित परिजनों को बंधाया ढांढस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिघलबैंक /प्रतिनिधि

बांसबारी कुम्हिया निवासी मरहूम नसीम अख्तर जिनका 03 नवम्बर की रात को मुम्बई के वासी में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी। पड़ोसियों के अनुसार उनकी हत्या मोब लिंचिंग में कर दी गई थी। लेकिन उनके सगे भाई इसलाम साहब व नाहिद एवं चचेड़े भाई आलमगीर से जब जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने फ़ोन पर बात की तो इन लोगो ने बताया कि इनकी मौत हर्ट अटैक से हुई है।

मरहूम के साला अनवार आलम जो सूरत में रहते हैं और घटना के बाद मुम्बई आकर लाश को लेकर आज घर आए, उन्होंने ने भी हर्ट अटैक से मौत की बात बताई।इन लोगों ने बताया कि पड़ोसी चरसियों से किशनगंज के दूसरे लड़कों के साथ मार पीट हुई थी।

मरहूम के परिजनों ने बताया कि कम्पनी के मालिक द्वारा अभी लाश को भेजा गया है आगे उनके बेटे को नौकरी दिया जायेगा।

कम्पनी का मालिक गुजराती है जो मसाले की कम्पनी चलाता है। लोगों के ब्यान से ऐसा लग रहा है कि कम्पनी के मालिक ने पूरे मामले को अपने हाथ में ले लिया है न तो कोई कम्पनी के मालिक का नंबर न ही थाने का नंबर देने के तैयार हैं।इस दौरान स्थानीय विधायक सउद असरार व स्थानीय मुखिया एहतेशाम सहित ग्रामीण मौजूद थे।

किशनगंज:मृतक नसीम अख्तर के परिजनों से मिले पूर्व विधायक मुजाहिद आलम,पीड़ित परिजनों को बंधाया ढांढस

error: Content is protected !!