कैमूर :636 लीटर शराब के साथ पिकअप जब्त, दो धंधेबाज गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

प्रदेश में 2016 से ही शराबबदी कानून लागू है। इस कानून के तहत प्रदेश में शराब पीना एवं बेचना दोनों ही अपराध की श्रेणी में आता है. लेकिन इसके बावजूद धंधेबाज लगातार सक्रिय हैं। राजधानी पटना से लेकर सभी जिलों में उत्तर प्रदेश झारखंड सहित पड़ोसी राज्यों से लगातार शराब की खेप पहुंच रही है। लेकिन इस धंधे बाजी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस भी लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है।

इसी के तहत कैमूर जिले के चैनपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के हजरा पुल के समीप से 636 लीटर शराब के साथ एक पिकअप को जब्त करते हुए पिकअप में सवार दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार धंधेबाजों में पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति केला मंडी पंचवटी नगर निवासी रामविलास महतो का पुत्र चंदन कुमार एवं पटना के ही मेहंदी गंज थाना क्षेत्र के मृत्युगंज पानी टंकी निवासी स्वर्गीय दिलीप महतो का पुत्र गोलू कुमार बताया जाता है।

पिकअप से अलग-अलग ब्रांड के शराब बरामद किया। जिसमें बरामद शराब में 2352 पीस एट पीएम टेट्रा पैक, ऑफिसर च्वाइस 957 पीस एवं रॉयल स्टैग के 750 एमएल का 55 बोतल अंग्रेजी शराब है। मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने दोनों धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसकी जानकारी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने दी।

कैमूर :636 लीटर शराब के साथ पिकअप जब्त, दो धंधेबाज गिरफ्तार

error: Content is protected !!