अयोध्या नगरी सज धज कर हुई तैयार
देश /डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दीपोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेने अयोध्या पहुचेंगे ।बता दे की 17 लाख दीप प्रज्वलित कर अयोध्या में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा। इस दौरान पीएम अयोध्या में 5100 बत्ती की 8 बेदी से सरयू का पूजन करेंगे इसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं. अयोध्या स्थित भगवान श्री राम की नगरी में दीपोत्सव की तैयारी हो रही है. सरयू के तट से भगवान राम के जन्म स्थान तक पूरी अयोध्या रोशनी से नहाई है. दुल्हन की तरह सज कर तैयार अयोध्या प्रधानमंत्री का इंतजार कर रहा है.पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया है ।वही लेजर शो का भी आयोजन किया जाने वाला है।
प्रधानमंत्री के अयोध्या आगमन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री अयोध्या पहुंचकर माता सरयू का पूजन अर्चन भी करेंगे. सरयू पूजन के लिए भी विशेष तैयारियां की गई हैं. 8 बेदी से वैदिक ब्राह्मण प्रधानमंत्री को सरयू का पूजन कर आएंगे. शाम 6:25 पर प्रधानमंत्री सरयू की आरती उतारेंगे.
इस दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरयू आरती के समय प्रधानमंत्री के मंच पर मौजूद रहेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय से चयनित व्यक्ति ही सरयू आरती के कार्यक्रम में शामिल होंगे.