कैमूर :19 लीटर शराब व एक कट्टा के साथ एक गिरफ्तार,भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड के करमचट थाना क्षेत्र में डॉग स्क्वायड, उत्पाद विभाग व करमचट थाना की पुलिस ने 19 लीटर शराब, 315 बोर का कट्टा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किया गया व्यक्ति करमचट थाना क्षेत्र के बिछीबांध गांव का रहनेवाला वकील मुसहर है। बता दें कि बुधवार की शाम उक्त टीम न करचमट थाना क्षेत्र में शराब के खिलाफ अभियान चलायी।

चलाये गये अभियान में पुलिस ने थाना क्षेत्र के बिछीबांध गांव सके 19 लीटर शराब, एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक कारतूस का खोखा व एक मोबाइल के साथ बिछीबांध गांव के रहनेवाले वकील मुसहर को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद उक्त सभी सामानों को जब्त करते हुए टीम ने वकील को थाने लायी गयी। जहां कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए पुलिस ने आरोपी को कार्रवाई हेतू न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसकी जानकारी करमचट थानेदार संजय कुमार ने दी।

कैमूर :19 लीटर शराब व एक कट्टा के साथ एक गिरफ्तार,भेजा जेल

error: Content is protected !!