किशनगंज :कालानागीन में शिक्षक – अभिभावक गोष्ठी का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के मध्य विद्यालय कालानागीन में शिक्षक – अभिभावक गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी में
कक्षा प्रथम के बच्चों को वर्ग साक्षेप अधिगम विकसित करने,बच्चों का विद्यालय में उपस्थिति,गतिविधि आधारित शिक्षा,अभिभावकों का विद्यालय के प्रति झुकाव समेत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया। मनोरम वातावरण में आयोजित गोष्ठी में बच्चों के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखकर अभिभावक आनंदित हो उठो।

वहीं चहक गतिविधियों का संचालन शिक्षिका पद्मा भारती के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि आप सभी अपने बच्चों को विद्यालय तक पहुंचाएं। फिर बच्चों को बेहतर शिक्षा व अच्छे संस्कार देने की जिम्मेदारी हम शिक्षकों की है। गोष्ठी में अभिभावकों ने भी शिक्षा के प्रति अपने अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर प्रधान शिक्षक सावन कुमार, सहायक शिक्षक नागेश्वर पासवान,मनोज कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

किशनगंज :कालानागीन में शिक्षक – अभिभावक गोष्ठी का हुआ आयोजन

error: Content is protected !!