सीएम मामले को लेकर गंभीर,संसदीय कार्य मंत्री को दिया निर्देश
बिहार /डेस्क
जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने आज मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से उनके कार्यालय में भेंट कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और उचित कार्रवाई हेतु मांग पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।पूर्व विधायक कोचाधामन ने अपने पत्रांक 174/2022 के द्वारा राजद विधायक सह सचेतक सत्तारूढ़ दल मोहम्मद इज़हार अस्फी द्वारा दिनांक15-10-2022 को भरी सभा में गाली गलौज करने, धमकी देने, महागठबंधन के संबंध में गलत बयानी करने सहित जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन पर लगाये गए गंभीर आरोपों की जांच कराकर उचित कार्रवाई करने का का आग्रह किया है।
श्री आलम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी को उचित कार्रवाई करने को कहा है।इस दौरान जल संसाधन मंत्री श्री संजय झा, मोधो पंचायत मुखिया प्रतिनिधि कारी मशकूर अहमद, इंतखाब नईमी भी उपस्थित थे।इसके साथ ही जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने पूर्णिया जिला अन्तरगत रौटा थाना कांड संख्या 111/2022 में जल्द जांच करवाकर निर्दोष लोगों को बरी करने एवं शिशाबारी कर्बला की ज़मीन को जल्द अतिक्रमण मुक्त करने का आग्रह किया है।इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री ने अपने प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार को DGP बिहार से बात कर अग्रतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।