किशनगंज:बहादुरगंज नेआग लगने से हजारों की संपत्ति का हुआ नुकसान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /बहादुरगंज/निशांत चटर्जी

बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चुनीमारी वार्ड 06 निवासी जियाबुर रहमान के मवेशी एवम जलावन घर में अचानक आग लग जाने से पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। वहीं आग की भीषण लपटों को देखते ही ग्रामीणों ने अग्नि शमन विभाग को इसकी सूचना से अवगत करवाया एवम आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए।

घंटों करी मेहनत एवम मशक्कत के पश्चात आग की भीषण लपटों पर अग्नि शमन विभाग की टीम एवम ग्रामीणों ने काबू पाया।परंतु तबतक आग की भीषण लपटों में जियाबूर रहमान के मवेशी घर में बंधा चार गाय,चार बकरी एवम 12 मुर्गी जलकर राख में तब्दील हो गए साथ ही साथ जलावन के घर में रखा जलावन पूरी तरह जलकर राख में तब्दील हो गया।हालांकि आग लगने के कारणों का अबतक कुछ पता नहीं चल सका है।स्थानीय ग्रामीणों की माने तो आयदिन चुनीमारी एवम आसपास के गांव में इन दिनों आग लगी की घटना घटित होने से ग्रामीण सकते में है।

किशनगंज:बहादुरगंज नेआग लगने से हजारों की संपत्ति का हुआ नुकसान

error: Content is protected !!