कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा गांव के पास पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर दुर्गावती मोहनिया के रास्ते गया को जानेवाले रेलवे ट्रैक पर किसी अज्ञात ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी। यह घटना गुरुवार की सुबह खजुरा गांव के पास की बतायी जाती है। घटना के बाद आसपास रहे लोगों की भीड़ जुट गयी।
साथ ही रेलवे गेट पर तैनात गेटमैन मौके पर पहुंचा और युवक के पास पड़े मोबाइल से इसकी सूचना परिजनों को दिया गया। सूचना मिलन के बाद परिजन घटनास्थल की ओर रवाना हो गये। मृतक की पहचान हजारीबाग के शिवगढ़ थाना के सरैया ताड़ गांव निवासी सरजू महतो के बेटे सबरन महतो के रूप में हुई है। पता चला है कि युवक किसी ट्रेन से जा रहा था। तभी पीडीडीयू गया रेलखंड पर कर्मनाशा रेलवे स्टेशन के पश्चिम तरफ खजुरा गांव के समीप युवक ट्रेन से गिर गया और उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया।