अररिया /अरुण कुमार
अररिया के नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव पुलिस की नौकरी छोड़ सियासत में हैं।ऐसे में उनसे कानून और ट्रैफिक नियमों के पालन करने की अपेक्षा रखी जाती है।लेकिन विधायकजी इस बार कानून के उल्लंघन को लेकर सोशल मीडिया में ट्रोल पर हैं।विधायकजी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले विमल मंडल के अयोध्या में हाथ काट देने के मामले में पीड़ित के घर सिमरबनी के छर्रापट्टी जा रहे थे और इसके लिए बकायदा उन्होंने रास्ता खराब रहने के कारण मोटरसाइकिल से जाना ही श्रेयस्कर समझा।
लेकिन नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव की यही समझदारी नासमझी में बदल गयी।विधायकजी न केवल ट्रिपल लोड होकर पहुँचे,बल्कि बिना हेलमेट के ही बाइक की सवारी कर ली,जिसका वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है और विधायकजी ट्रोल हो रहे हैं।विधायक जैसे शख्स के इस तरह कानून के उल्लंघन और ट्रिपल लोडिंग को जन अधिकार पार्टी ने गम्भीरता से लिया है और विधायक के इस करतूत पर सवाल खड़ा किया है। जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रिंस विक्टर ने नरपतगंज विधायक के ट्रैफिक नियमों के खुलेआम उल्लंघन पर कार्रवाई की मांग की है।