कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
सचेतक सह विधायक इजहार असफी सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोचाधामन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों से मिलकर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उनसे आवश्यक जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सा प्रभारी डॉ एनामुल हक से स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं को लेकर फीडबैक लिया।वहीं चिकित्सा प्रभारी डॉ एनामुल हक ने सचेतक सह विधायक को बताया कि वर्तमान में स्वास्थ्य केंद्र में पांच चिकित्सक पदस्थापित है जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेत पंचायतों में स्थापित उप स्वास्थ्य केंद्रों में 59 एएनएम कार्यरत है।
एवं स्वास्थ्य केंद्र में सभी तरह के दवाई उपलब्ध है। वहीं सचेतक सह विधायक इजहार असफी ने चिकित्सा प्रभारी से कहा कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले किसी तरह का कोई परेशानी मरीजों को न हो इस पर विशेष ध्यान रहे।साफ सफाई एवं खान पान का भी बेहतर इंतजाम रहे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में जो कमियां है उसे भी मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री एवं विभाग के सचिव से मिलकर दूर किया जाएगा।