कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के चिलबिली मोड़ से कुदरा थाने की पुलिस ने 11 शराबियों को को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने के बाद सभी शराबिायों की मेडिकल जांच कराकर पुलिसने न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
शराबियों में कुदरा बाजार का शम्भू प्रजापति, चिलबिली गांव का सुधीर कुमार, रामपुर गांव का राकेश कुमार, गंगवलिया का गोरखनाथ राम, विनोद राम, अमीरथा गांव का सोनी पासवान, शिवजी साह, धीरज चौबे, बभनगवां का राममूरत प्रसाद व निजामुद्दीन, लालापुर का संतोष शर्मा शामिल है।
बता दें कि कुदरा थाने की पुलिस समकालीन अभियान चला रही थी। चलाये गये समकालीन अभियान के तहत चिलबिली मोड़ पर जब पुलिस पहुंची तो पाया गया कि काफी संख्या में शराबी इधर से उधर पुलिस को देखकर भाग रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने भाग रहे 11 लोगों को पकड़ लिया और मेडिकल जांच कराया तो सभी 11 शराब के नशे में पाये गये। जिसके बाद पुलिस ने कागजी कार्रवाई करते हुए शराब के नशे में गिरफ्तार सभी 11 शराबियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।