पांच लाख फिरौती मांगनेवाले दो अपहरणकर्ता गोवा से गिरफ्तार, युवक सकुशल बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

पांच लाख रुपये फिरौती मांगनेवाले दो अपहरणकर्ताओं को कैमूर पुलिस ने गोवा से गिरफ्तार किया है। साथ ही अपह्रत युवक को सकुशल बरामद भी कर लिया गया है। गिरफ्तार अपहरणकर्ता रोहतास जिले के करहगर थाने के गौरी गांव के मनोज कुमार सिंह का बेटा शिबू कुमार सिंह व ब्रिजबिहारी सिंह का बेटा अक्षय सिंह है। वहीं सकुशल बरामद हुआ युवक कैमूर जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के पइयां गांव निवासी जयप्रकाश सिंह का बेटा शुभम कुमार है।

इसकी जानकारी सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी राकेश कुमार ने बताया कि 13 अक्तूबर को सोनहन थाना में पइयां गांव के जयप्रकाश सिंह ने एक लिखित आवेदन दिया है जिसमें बताया कि पुत्र शुभम कुमार अपने घर से घरेलू सामान खरीदने के लिए 10 अक्तूबर को कुदरा गया हुआ था। जो वापस लौटकर घर नहीं आया। जिसके बाद 13 अक्तूबर को थाने में आवेदन दिया गया।

एसपी ने बताया कि पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही थी तभी 13 अक्तूबर की रात करीब साढ़े आठ बजे अपह्रत शुभम के पिता जयप्रकाश सिंह के मोबाइल पर फोन आया और फोन करनेवाले लोग पांच लाख रुपये फिरौती की मांग कर रहे थे। जिसके बाद जयप्रकाश सिंह ने इसकी सूचना पुलिस को दी।


एसपी राकेश कुमार ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम गठन किया गया। टीम में थानाध्यक्ष सोनहन व प्रभारी डीआइयू भभुआ को शामिल किया गया। गठित विशेष टीम तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान कर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपह्रत शुभ को गोवा के पांडा थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया गया। साथ ही उक्त दोनों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया।

पांच लाख फिरौती मांगनेवाले दो अपहरणकर्ता गोवा से गिरफ्तार, युवक सकुशल बरामद

error: Content is protected !!