सुहागिन महिलाओं ने पति की लंबी आयु के लिए रखा करवा चौथ का व्रत,विधि विधान से की पूजा अर्चना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में सुहागिनों द्वारा करवा चौथ का त्यौहार विधि विधान से मनाया गया। महिलाओं ने अपने अपने पति की लंबी उम्र,उत्तम स्वास्थ्य व सुखद वैवाहिक जीवन के लिए करवा चौथ का व्रत रखा ।मालूम हो की तीज के बाद करवा चौथ का विशेष महत्व है।महिलाएं अपने सुहाग की लंबी आयु व खुशहाल जीवन के लिए करवा चौथ के दिन निर्जला व्रत रखती हैं।करवा चौथ हर वर्ष कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथी को मनाया जाता है।महिलाएं इस दिन पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं और रात्रि में चंद्रमा को अर्घ्य देती हैं जिसके बाद उनका व्रत पूरा माना जाता है।महिलाएं इस दिन सोलह श्रृंगार कर भगवान शिव,माता पार्वती व भगवान गणेश की पूजा करती हैं और अपने पति के सुरक्षित जीवन व अपने सौभाग्य वृद्धि की कामना करती हैं।

चिल्हनियॉ की रहने वाली सीता गुप्ता ने बताया कि उनकी शादी के बारह वर्ष बीत गए और तब से वह करवाचौथ का व्रत करती आ रही हैं।उन्होंने कहा कि इस साल भी पति की लंबी आयु के लिए करवाचौथ का व्रत रखा है। सूर्योदय होने से पहले वह सरगी करती हैं इसके बाद पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं। चाँद दिखने के बाद उसकी पूजा की और फिर अपने पति को तिलक लगाकर, उनकी आरती करती हैं फिर पति के हाथों से पानी पीकर अपना व्रत तोड़ती हैं।इस दिन उनके पति भी उनके साथ व्रत रखते हैं।

सुहागिन महिलाओं ने पति की लंबी आयु के लिए रखा करवा चौथ का व्रत,विधि विधान से की पूजा अर्चना

error: Content is protected !!