किशनगंज:शराब के साथ 9 लोग गिरफ्तार ,भारी मात्रा में शराब जब्त, भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

वाहन चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी सिलीगुड़ी से बंगाल स्थित अपने घर वापस जा रहे थे। लेकिन उन लोगों ने बंगाल में शराब का सेवन कर लिया था। फरिंगगोड़ा मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान डब्ल्यू बी 06 एक्स 0300 नंबर की फॉरच्यूनर वाहन से 250 एम एल विदेशी शराब बरामद होते ही कोलकाता निवासी सुर्या दत्ता, जॉय कर्मकार, संदीप राणा के साथ साथ दक्षिण 24 परगना निवासी बाबू घोष को गिरफ्तार कर लिया।

जबकि डब्ल्यू बी 74 एआर 1941 नंबर की आर्टिगा वाहन की तलाशी में 650 एम एल बीयर बरामद होते ही कार सवार दालकोला निवासी रंजय कुमार साह, आकाश बोरोई, सीतन सरकार, रवि मंडल और सादीकुल रहमान को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 22.2 लीटर देशी शराब और 3.78 लीटर विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।

खगड़ा निवासी धंधेबाज मो.आलम छापेमारी से बचने के लिए बंगाल से शराब खरीद कर जुलजुली के रास्ते किशनगंज ला रहा था। लेकिन उत्पाद विभाग को इसकी भनक मिल गई थी। टीम ने जुलजुली के निकट जाल बिछा कर बाइक सवार आरोपी को दबोच लिया। गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

किशनगंज:शराब के साथ 9 लोग गिरफ्तार ,भारी मात्रा में शराब जब्त, भेजा गया जेल

error: Content is protected !!