किशनगंज /प्रतिनिधि
पूर्णियां जिला अन्तर्गत डगरवा प्रखंड के कनहरिया में आज जदयू सदस्यता अभियान केम्प एवं सभा का आयोजन किया गया । जिसमें कई दर्जन लोगों ने एआईएमआईएम एवं बीजीपी पार्टी छोड़कर जदयू की सदस्यता ली। कार्यक्रम की अध्यक्षता मो सरवर उर्फ़ बब्लू बाबू ने किया। कार्यक्रम को जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रवक्ता जुलकरनैन राज, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शाहिद रेजा, पूर्व जिला पार्षद सह जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव शगुफ्ता प्रवीण, पूर्व मुखिया सह जदयू संगठन प्रभारी तबरेज आलम, मुखिया सह जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष जमशेद आलम, जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने संबोधित किया।

जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने अपने संबोधन में विस्तारपूर्वक मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के एनडीए को छोड़कर महागठबंधन में शामिल होने की परिस्थितियों पर चर्चा की। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार सबके हैं, नीतीश कुमार को पहचानिए।
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज सिर्फ बिहार ही नहीं पूरे देश की जनता उम्मीद भड़ी निगाहों से देख रहे हैं कि नीतीश कुमार ही 2024 में केन्द्र की इस निरंकुश सरकार से छुटकारा दिला सकते हैं। कार्यक्रम में मंच संचालन वरिष्ठ जदयू नेता सह पैक्स अध्यक्ष मंजूर आलम ने किया।
कार्यक्रम में पूर्व मुखिया अशफाक चौधरी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष बायसी शकीलुर रहमान, जदयू जिला उपाध्यक्ष शाहबाज आलम उर्फ मिंटू, जदयू जिला सचिव अनीसुर रहमान,जफर आलम, सरपंच शाहिद आलम,हसनैन रेजा, निशात अंजुम,शाहजहांगीर,मो सरफराज जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष बायसी, जुबैर आलम,मो शफीक,शम्स तालिब,मो मंजर आलम,मो तनवीर आलम,मो जिलानी,मो सरफराज कनहरिया,रहीम मियां, हाफिज साजिद,रहबरे इस्लाम,नसीम खां, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने पार्टी से जुड़ें लोगों का माला पहनाकर स्वागत किया।