किशनगंज /सागर चन्द्रा
शहर के माधवनगर में कुछ लोगों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। दरअसल पूरा मामला पति और पत्नी के बीच उपजे विवाद से जुड़ा था। पत्नी से विवाद के बाद दालकोला निवासी पत्नी के मायके वाले खासे नाराज हो गये थे।
मंगलवार को नाराज मायके वाले किशनगंज पहुंचे और माधवनगर निवासी कार्तिक मल्लिक को पकड़कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। शोर शराबे को सुनकर स्थानीय लोगों को जुटता देखकर सभी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल कार्तिक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
Post Views: 137