भाई के बीमारी का फायदा उठाकर सात वर्षो से देवर कर रहा था दुष्कर्म
किशनगंज/सागर चन्द्रा
कोढ़ोबाड़ी थाना क्षेत्र में मानवीय रिश्तों को तार तार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां बड़े भाई के मानसिक रूप से बीमार होने का फायदा उठाकर देवर अपनी सगी भाभी के साथ लगातार सात वर्षों तक दुष्कर्म करता रहा। देवर के द्वारा भाई से तलाक दिलाने के बाद शादी करने का झांसा दिये जाने से पीड़िता उसके झांसे में आ गई थी। इस बीच पीड़िता आरोपी देवर के बच्चे की मां भी बन गई।
जिसकी जानकारी मिलते ही पति ने उसे तलाक दे दिया। लेकिन तलाक के बाद जब पीड़िता ने देवर पर शादी करने का दबाव बनाया तो उसने शादी करने से साफ इंकार कर दिया और गत 11 सितंबर को उसने दूसरी लड़की के साथ शादी कर ली। पति से तलाक और देवर के धोखे से परेशान पीड़िता सोमवार को न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंची। जहां पीड़िता के लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।