किशनगंज :देशी चुलाई शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर दो लीटर देशी चुलाई शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी बंगाल से शराब खरीद कर हलीमचौक की दिशा में जा रहा था।

जिसकी सूचना मिलते ही टीम ने बीच रास्ते में ही उसे दबोचने की चेष्टा की। लेकिन उत्पाद विभाग की टीम को देखते ही वह भागने लगा। परंतु जवानों ने दूर तक पीछा कर उसे दबोच लिया। हलीमचौक वार्ड नंबर 19 निवासी 60 वर्षीय सुखदेव ऋषि के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

किशनगंज :देशी चुलाई शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार, भेजा गया जेल

error: Content is protected !!