किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दोरान 180 एम एल शराब के साथ कार सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है। फरिंगगोड़ा मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान टीम की नजर सिलीगुड़ी की दिशा से आ रही बीआर 37 एच 4451 नंबर की कार पर पड़ी।
कार को रोक कर तलाशी लिये जाने पर चालिके सीट के नीचे छिपा कर रखे 180 एम एल का एक बोतल विदेशी शराब बरामद होते ही कार को जप्त कर लिया गया। जबकि कार सवार हैदराबाद निवासी खैशर खान और समरकंद के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Post Views: 156