मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन में जाने से प्रधानमंत्री मोदी पूरी तरह से डरे हुए हैं -मुजाहिद आलम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जेडीयू महिला प्रकोष्ठ द्वारा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

किशनगंज /प्रतिनिधि 

किशनगंज प्रखंड अंतर्गत गाछपारा पंचायत के टेंगरमारी गांव में जदयू महिला प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष श्रीमती बेगम खातुन की अध्यक्षता में महिला सशक्तिकरण पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, जदयू महिला प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती मधु पतोल, प्रदेश महासचिव नेहा निसार, प्रदेश महासचिव पुनम कुशवाहा, जदयू प्रदेश महासचिव प्रहलाद सरकार आदि उपस्थित थे। 

कार्यक्रम में जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार में महिला सशक्तिकरण पर किए गए कार्यों पर विस्तृत रूप से चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया।शिक्षक भर्ती में पचास प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित करने का काम किया।

 बिहार की दूसरी सभी नौकरियों में एक तिहाई सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित करने का काम किया। महिलाओं के आग्रह पर बिहार में शराबबंदी कानून अप्रैल 2016 में लागू किया। बिहार में दहेज बंदी एवं बाल विवाह कानून लागू किया। पूर्व विधायक कोचाधामन ने 23 सितम्बर को देश के गृह मंत्री श्री अमित शाह के भाषण पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि उन्होंने अपने संबोधन में लगभग पचास बार मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं लालू प्रसाद यादव  का नाम लिया। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के महागठबंधन में जाने से प्रधानमंत्री मोदी पूरी तरह से डरे हुए हैं। कार्यक्रम को वरिष्ठ जदयू नेता कमल कोठारी , महिला जदयू जिलाध्यक्ष जानकी सिंहा,मंच संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो सूफियान ने किया। कार्यक्रम को जदयू प्रदेश महासचिव प्रलाहद सरकार ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में श्रीमती साहना बेगम, जदयू कार्यालय प्रभारी रियाज अहमद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

[the_ad id="71031"]

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन में जाने से प्रधानमंत्री मोदी पूरी तरह से डरे हुए हैं -मुजाहिद आलम

error: Content is protected !!