पूर्णिया में गरजे गृहमंत्री अमित शाह,लालू -नीतीश पर साधा जोरदार निशाना,कहा आपको फिर जंगल राज चाहिए क्या ..

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पूर्णिया /प्रतिनिधि

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पूर्णिया पहुंचे। उनके पहुंचते ही बीजेपी के नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. पूर्णिया के इंद्रा गांधी स्टेडियम में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया।इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और लालू यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एंटी कांग्रेस राजनीति के पीठ में नीतीश जी ने छुरा भोकने का काम किया है।

 उन्होंने  कहा कि अब बिहार में सरकार बदली तो बीजेपी की सियासत की रणनीति भी बदल गई और वोटबैंक की रणनीति के बीच में निशाने पर रोहिंग्या मुसलमान आ गए हैं।सीमांचल के इलाके में जिस कदर घुसपैठ में इजाफा हुआ है, उसकी तस्वीर हैरान करने वाली है।

श्री शाह ने राष्ट्र कवी रामधारी दिनकर की जयंती पर उनको याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।अमित शाह ने कहा कि लालू के पेट में दर्द समझ आ रहा है। सीमांचल में आया हूं तो, लालू और नीतीश की जोड़ी को पेट में दर्द हो रहा है. वो कहा रहें हैं कि झगड़ा लगा के जायेंगे।कुछ कर के जायेंगे। उन्होंने तंज कस्ते हुए कहा कि लालू यादव आप झगड़ा लगाने के लिए पर्याप्त हो पूरा जीवन आपने यही काम किया है. चारा घोटाले करने वाले अब मंत्री बन गए और मंत्री बनते ही CBI पर रोक लगाने की सोच रहे हैं. जब लालू जी सरकार में जुड़ गए हैं और नीतीश उनकी गोदी में बैठ गए हैं तो अब बिहार में डर का माहौल है, लेकिन मैं आपको कहने आया हूं कि ये सीमावर्ती जिले हिंदुस्तान का हिस्सा है। किसी को डरने की जरूरत नहीं है, नरेंद्र मोदी की सरकार है।

श्री शाह ने कहा कि इस जनसभा में लोग इतनी दूर-दूर से आए हैं, ये नीतीश सरकार के लिए चेतवानी है। भाजपा को धोका देकर लालू की गोद में बैठकर स्वार्थ और सत्ता की राजनीति का जो परिचय दिया है. उसके खिलाफ बिगुल फुकने की शुरुआत यहीं से होगी. उन्होंने ये भी कहा कि अब नीतीश कुमार को जवाब जनता देगी. 

श्री शाह ने कहा कि दरअसल, पूर्वी पाकिस्तान यानी तत्कालीन बांग्लादेश से एक दीर्घकालिक योजना के तहत भारत में घुसपैठ होती रही है. इस बात से साबित होता है कि पिछले 5 दशकों में देश में मुस्लिम जनसंख्या 3.5 प्रतिशत बढ़ी। लेकिन बिहार के सीमावर्ती जिलों खासकर किशनगंज, कटिहार में 10 से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। असम में 11% तो पश्चिम बंगाल में 7% मुस्लिम आबादी बढ़ी है। शोधकर्ताओं की मानें तो ये भारतीय मुसलमानों की संख्या नहीं, बल्कि बांग्लादेश से आने वाले घुसपैठिए हैं और एक साजिश के तहत भारत आ रहे हैं। श्री शाह ने सभा में उपस्थित लोगों से भारत माता की जय का नारा लगवाया और आगामी विधान सभा चुनाव में अपने दम पर बिहार में सरकार बनाने का दावा किया। उनके दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।जनभावना रैली को संबोधित करने के बाद श्री शाह किशनगंज के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुए। 

[the_ad id="71031"]

पूर्णिया में गरजे गृहमंत्री अमित शाह,लालू -नीतीश पर साधा जोरदार निशाना,कहा आपको फिर जंगल राज चाहिए क्या ..

error: Content is protected !!