केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर अलर्ट मोड पर प्रशासन ,हवाई अड्डा अभेद्य किले में तब्दील

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के किशनगंज आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। कई दिन प्रशासन के द्वारा सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। जिसे अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। गृहमंत्री आज पुर्णिया स्थित चूनापुर हवाई अड्डा पहुंचेंगे। जहां से हेलिकॉप्टर से किशनगंज खगड़ा हवाई अड्डा पहुंचेंगे। किशनगंज हवाई अड्डा को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है। श्री शाह जहा जहा जायेंगे उन स्थानों पर सुरक्षा में तैनात जवानों के द्वारा मॉक ड्रिल किया गया ।

गुरुवार से ही मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी के साथ बल की तैनाती कर दी गई है। सुरक्षा को लेकर इंडो नेपाल सीमा के साथ साथ बांग्लादेश बॉर्डर पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।सीमा पर बीएसएफ और एसएसबी को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही नेपाल सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। गृह मंत्रालय के निर्देश पर एसपीजी किशनगंज में कैम्प कर रही है। गुरुवार को वायु सेना की टीम हैलीकॉप्टर से टेढ़ागाछ स्थित हेलीपेड पहुंची और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

इसके अलावे पूर्णिया कमिश्नर और आईजी भी किशनगंज में ही कैंप कर रहे हैं। जबकि डीएम और एसपीपूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग स्वयं कर रहे हैं। देश की प्रमुख खुफिया एजेंसियां भी जिले में सक्रिय हो गई है। गृहमंत्री के गुजरने वाली सड़कों पर भी गुरुवार से ही पुलिस अधिकारी और जवानों की तैनाती कर दी गई है। इसके साथ ही शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर भी बल की तैनाती की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर आसपड़ोस के जिलों से भी बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और जवानों को सुरक्षा व्यवस्था में लगा कर चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है।

[the_ad id="71031"]

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर अलर्ट मोड पर प्रशासन ,हवाई अड्डा अभेद्य किले में तब्दील

error: Content is protected !!