किशनगंज :एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने पुलिस पदाधिकारियों संग की बैठक ,दिए अहम निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मासिक समीक्षा बैठक में दुर्गा पूजा और नगर निकाय चुनाव को लेकर हुई विशेष चर्चा

किशनगंज /सागर चन्द्रा

एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक की। शनिवार को अपने कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान आगामी नगर निकाय चुनाव और दुर्गा पूजा को लेकर विशेष चर्चा की गई। एसडीपीओ ने बताया कि नगर निकाय चुनाव की तिथि की घोषणा हो गई है। इसी माह से नवरात्र भी शुरू हो रहा है। ऐसी स्थिति में जिले में कानून व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। लेकिन हमें यह चुनौती स्वीकार है।

सभी थानाध्यक्ष अभी से अपने अपने थाना क्षेत्रों में सतर्कता बरतेंगे। चुनाव की तिथि घोषित होते ही आचार संहिता भी लागू हो गई है। आचार संहिता उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जानी है। प्रत्येक थाना क्षेत्र में शांति समिति की बैठक आयोजित की जानी है।एसडीपीओ ने कहा कि नवरात्र को लेकर मंदिरों में अत्यधिक भीड़ जुट सकती है। ऐसे में थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्रों में सतर्कता बरतेंगे। श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इस बात का भी ख्याल रखेंगे। प्रत्येक दिन अपने अपने थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाए।

शराब तस्करी पर अंकुश लगाए जाने को लेकर चेक पोस्टों में चेकिंग अभियान चलाया जाना है। बैठक के दौरान लंबित कांडों की समीक्षा की गई और समय से कांडों के निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी आदि का निर्देश दिया गया। इस मौके पर किशनगंज सर्किल इंस्पेक्टर श्याम किशोर यादव, ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार, टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार, दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुनील कुमार, बहादुरगंज थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव, कोचाधामन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह , क़ुर्लीकोर्ट थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खान, पौआखाली थानाध्यक्ष आरिज एहकाम, टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला, गलगलिया थानाध्यक्ष सरोज कुमार, सुखानी थानाध्यक्ष विजय पासवान, महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी सहित सभी थानों के थानाध्यक्ष उपस्थित थे।

[the_ad id="71031"]
[democracy id="1"]
[the_ad id="71025"]
[the_ad id="71031"]

किशनगंज :एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने पुलिस पदाधिकारियों संग की बैठक ,दिए अहम निर्देश

error: Content is protected !!