किशनगंज /प्रतिनिधि
बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कस लिया है।मिशन बिहार पर सभी नेता लग चुके है।बीजेपी का पूरा फोकस सीमांचल और कोशी के इलाके पर है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 सितंबर को पूर्णिया पहुंचेंगे और 24 सितंबर को वह किशनगंज के दौरे पर रहेंगे ।बीजेपी जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने बताया कि 23 सितंबर को श्री शाह पूर्णिया में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे जबकि 24 सितंबर को किशनगंज में बड़ी बैठक करेंगे ।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार में पार्टी को मजबूत करने साथ ही साथ सीमांचल के इलाके में जनाधार बढ़ाने समेत अन्य मोर्चों पर काम करने के लिए बिहार आ रहे हैं।गौरतलब हो की पार्टी जहां कहीं भी कमजोर होती है अमित शाह खुद कमान संभाल लेते हैं। यह बात सबको मालूम है।श्री शाह चिकन नेक से न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे देश को बड़ा संदेश देने वाले है और वो कई घोषणा भी कर सकते हैं। श्री शाह के चिकन नेक क्षेत्र में आगमन की सूचना जैसे ही बीजेपी कार्यकर्ताओं तक पहुंची सभी का उत्साह चरम पर है।