किशनगंज /सागर चन्द्रा
एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेंगनु के निर्देश पर टाउन थाना पुलिस द्वारा लगातार नशेड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।पुलिस की कार्रवाई में नशे के सौदागर और नशेड़ी गिरफ्तार हो रहे हैं। उसी क्रम में पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर चार नशेड़ियों को गिरफ्तार किया है।
खगड़ा माछमारा में की गई कार्रवाई के दौरान चार नशेड़ियों को नशा करते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। जिनसे फिलहाल थाने में पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद पुलिस ने बस स्टैंड के पास भी छापेमारी की। लेकिन छापेमारी की भनक मिलते ही नशेड़ी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो जाने में सफल रहे।
Post Views: 169