किशनगंज :टेढ़ागाछ में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ जन्माष्टमी का त्योहार ,प्रतिमा का किया गया विसर्जन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जन्माष्टमी का पर्व काफी हर्शोल्लास के साथ संपन्न हुआ। शुक्रवार को भगवान कृष्ण की विधि विधान से मुर्ति स्थापित कर भक्तों ने धुमधाम से पूजा अर्चना की। शनिवार को इस अवसर पर कई जगहों पर मेले का भी आयोजन किया गया। रविवार को भक्तो ने मटियारी, बीबीगंज, चिल्हनिया, फुलबरिया, महुआ भोरहा,फतेहपुर,बैरिया ,धवैली, खनियाबाद आदि जगहों पर भगवान की मुर्ति धुमधाम से विसर्जित कर दी गई ।

फुलबरिया बाजार में काफी धुमधाम से लोगों ने भगवान की मुर्ति के साथ बाजार में घूमकर भक्तो के अंतिम दर्शन के लिये फेरी निकाली । सभी भक्तों ने भगवान के अंतिम दर्शन कर अपनी मनोकामनाए मांगी। इस अवसर पर श्रद्धालु पूर्व वार्ड सदस्य कन्हैया महतो,गंगा साह ,मंटू पुर्वे, प्रमोद शाह, आनन्द,मिट्ठू साह विकास शाह आदि ने भगवान को अपने कन्धे पर लेकर धुमधाम से अंतिम विदाई दी।

किशनगंज :टेढ़ागाछ में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ जन्माष्टमी का त्योहार ,प्रतिमा का किया गया विसर्जन

error: Content is protected !!