किशनगंज:बीबीगंज युवा कमिटी द्वारा निकाली गई तिरंगा बाइक रैली

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बीबीगंज के युवाओं द्वारा 14 अगस्त को तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया। सैकड़ों बाइक पर तिरंगा लिये देशभक्ति से ओतप्रोत युवाओं ने 25 किलोमीटर लम्बी दूरी तक तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया। रैली में हिन्दू मुस्लिम एकता देखने को मिला। रैली बीबीगंज बाजार से सुरू होते हुए वीआईपी टोला होते हुए मुढीबेची बस्ती, टप्पू टोला, कर्मकार टोला, नयाटोला, कंचनबाडी एस एस बी कैंप से होते हुए लक्ष्मीपुर हाट से पुनः बीबीगंज बाजार में समाप्त हुआ।

रैली को सीमा सुरक्षा बल और पुलिस प्रशासन का उचित सहयोग प्राप्त रहा। देशभक्ति गानों पर हर्ष और उल्लास के साथ मग्न होकर बीबीगंज के युवाओं ने समाज और देश को एकता और राष्ट्र के प्रति समर्पण का संदेश दिया। रैली को मुखिया प्रतिनिधि अमित कुमार दास ने तिरंगा लहरा कर रवाना किया, रैली में मुख्य रूप से पूर्व मुखिया सुभाष चन्द्र पंडित, सीमा जागरण मंच के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार दास, भाजपा युवा मोर्चा किशनगंज के जिला उपाध्यक्ष विवेक कुमार साह, युवा कमिटी के अध्यक्ष रमन कुमार साह, टेढागाछ उप प्रमुख प्रतिनिधि रितेश साह, युवा नेता राकेश दास, अभिषेक दास, रागिब, अशोक चौरसिया, आलोक साह, विकास पंडित, नारायण साह, संतोष गुप्ता, सुभम साह, सुबोध दास, एवं सैकड़ो युवा सम्मिलित हुऐ।

किशनगंज:बीबीगंज युवा कमिटी द्वारा निकाली गई तिरंगा बाइक रैली

error: Content is protected !!