किशनगंज/दिघलबैंक/प्रणव मिश्रा
ग्राम पंचायत तुलसिया के अंतर्गत भाट टोली गांव में झुलन महोत्सव का आयोजन 10 अगस्त बुधवार से प्रारंभ किया गया। जिसे लेकर आज कलश यात्रा निकाली गई।मालूम हो की गांव के निकट नदी से महिलाओं ने जल भरा। यह कलश यात्रा पूजा स्थल से प्रारंभ होकर गांव के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुजा पंडाल तक पहुंची।
कलश यात्रा में गाजे बाजे के साथ निकाली गई, जिसमें ग्राम की कन्याएं व महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर चल रही थीं। सभी ग्रामीणों ने मिलकर राधा कृष्ण मंदिर का निर्माण किया है। जिसमें इस कलश यात्रा के पश्चात आने वाले जन्माष्टमी तक ग्रामीणों द्वारा कीर्तन भजन का कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा।
कलश यात्रा के आगे-आगे मुख्य यजमान अपने सिर पर पोथी लेकर चल रहे थे एवं उसके आगे भक्ति धुन पर ग्राम के युवा थिरक रहे थे। इस कलश यात्रा में महिला एवं पुरुष व बच्चे सम्मिलित हुए। कलश यात्रा का ग्राम वासियों द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया और बोल बम बोले बम के नारे लगाए गए।
इस मैके पर भोला प्रसाद कर्मकार, विजय कुमार गणेश,धीरज सिन्हा,सुनील, संजय,कुन्दन, प्रमोद, सुर्या,ध्रुव, लक्ष्मण आदि ग्रामीण एवं युवा उपस्थित रहे।