टेढ़ागाछ (किशनगंज)विजय कुमार साह
मध्य विद्यालय कुंवारी में राज्य पृथ्वी दिवस समारोह मनाया गया।जिसमें छात्रों एवं शिक्षकों ने पौधारोपण कर पृथ्वी को बचाने का संकल्प लिया गया। छात्रों संग एक विचार संगोष्ठी का आयोजन कर लाभों पर प्रकाश डाला गया । वहीं संगोष्ठी कि अध्यक्षता प्रभारी प्रधान शिक्षक राघवेन्द्र तिवारी ने किया। उन्होंने अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रधान शिक्षक ने कहा कि पृथ्वी की सुरक्षा कर हम सब सुरक्षित एवं स्वस्थ जीवन की कल्पना कर सकते हैं ।
वहीं 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा झंडा फहराने को लेकर घर घर जाकर लोगों को जागरूक करने की बात छात्रों बताई गई।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पौधे एवं जल को संरक्षित कर ही पृथ्वी एवं जीवन को बचाया जा सकता है ।साथ हीं पर्यावरण संरक्षण हेतु सामुहिक संकल्प लिया संगोष्ठी लिया गया। और की हिन्दी पाठ्य पुस्तक की एक कहानी ” बुढी पृथ्वी का दुख ” शीर्षक कहानी के माध्यम से पृथ्वी एवं पौधे की महता पर प्रकाश डाला गया।
संगोष्ठी के शुभ अवसर पर मिना मंच एवं बाल सांसद के छात्रों ने विशेष रूप से भाग लिया।