किशनगंज /सागर चन्द्रा
गस्त पर निकली टाउन थाना पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा कर रहे हैं एक व्यक्ति को पासवान टोला के समीप से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी नंद कुमार चौधरी पिता स्वर्गीय महेश नारायण चौधरी बरमसीया कटिहार निवासी बताया जाता है। जानकारी के अनुसार आरोपी खगड़ा पासवान टोला के समीप शराब के नशे में हंगामा कर रहा था।
उसकी हरकतों से तंग आकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर सदर अस्पताल में उसका मेडिकल जांच कराया।
जांच में आरोपी के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। टाउन थाना में मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर बुधवार को उसे अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया गया।
Post Views: 145