टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेणुगढ़ शिव मंदिर में श्रावण मास की अंतिम सोमवारी के शुभ अवसर पर रात भर श्रद्धालु कीर्तन भजन में लीन रहे। मंदिर में पूजा अर्चना के साथ साथ महाभोग के रूप में भंडरा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने भाग लिया।पुरा इलाका बाबा भोलेनाथ के जयकारे से गुंजायमान होता रहा। ढ़ोल,झाल,मिड़दंग आदि के मधुरमय शिव धुन पर मस्त होकर दिन हो या रात लोग थिरकते नजर आए।
हरहर महादेव के गगनचुंबी जयघोष से पुरा आसमान गुंजायमान हो उठा । चारों तरफ उत्सव हीं उत्सव दिखाई दे रहा था। इस उत्सव कार्यक्रम में मुखिया प्रतिनिधि मनोज यादव, अध्यक्ष प्रोफेसर मुक्ति लाल दास, भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि कुमार दास, , पंचायत समिति सदस्य निखिल चंद्र दास, शत्रुघ्न, नारायण, पृथ्वी, अनंत लालषस गणेश दिलीप, जितेंद्र, योगेंद्र, परमेश्वर, अजय, कुमार, गौतम,, चक्रधार, चंदन ,पंचानंद निर्मल ओम प्रकाश ,नीरज ,रविकांत, आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे