कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए स्थित भूपेश गुप्त महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने जागरूकता रैली निकाली।प्राचार्य डॉ. राम राज सिंह ने जागरूकता रैली को रवाना किया। कार्यक्रम का नेतृत्व कार्यक्रम पदाधिकारी बाबूलाल राम एवं डॉक्टर धनपत सिंह ने किया। जागरूकता रैली हवाई अड्डा के रास्ते शिवाजी चौक होते हुए जयपकाश चौक से वापस महाविद्यालय परिसर पर समाप्त हुई।
राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति और वंदे मातरम के जयघोष करते हुए हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान प्रो श्रीकांत सिंह, प्रो राम लाल,डॉ. वीरेंद्र सिंह,डॉ. रणधीर कुमार, डॉ. जंग बहादुर सिंह, डॉ. राम राज सिंह, श्रीनिवास सिंह, सुमन कुमारी,प्रियांशु कुमारी, डॉ. मंजू कुमारी, विनीता कुमारी सहित कई मौजूद रहे।
Post Views: 177