फर्स्ट क्लास जुडिशल मैजिस्ट्रेट के आवास से लैपटॉप चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,लैपटॉप सहित अन्य सामान बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

फर्स्ट क्लास जुडिशल मैजिस्ट्रेट के लाइन पाड़ा स्थित किराए के आवास से लैपटॉप चोरी करनेवाले आरोपी को टाउन थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान कर आरोपी को कैलटेक्स चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी नासिर अहमद सौदागर पट्टी का रहने वाला है।आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर में छिपा कर रखे चोरी का दो लैपटॉप, लैपटॉप चार्जर, दो नकली पिस्टल,एक दर्जन मोबाइल कवर, कई जेवरात सहित अन्य सामान बरामद किया है।

गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज करने के बाद रविवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। बताते चलें कि चार दिन पूर्व लाइन पाड़ा स्थित फर्स्ट क्लास जुडिशल मैजिस्ट्रेट रोहित कुमार गौरव के आवास से लैपटॉप चोरी हो गई थी। घटना को गम्भीरता से लेते हुए एसपी इनामुल हक मेगनु के निर्देश पर टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। टीम में प्रशिक्षु अवर निरीक्षक राहुल कुमार,प्रशिक्षु अवर निरीक्षक सुमेश कुमार व कुणाल कुमार शामिल थे।

पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। लेकिन कुछ खास सफलता हाथ नहीं लगी। टीम ने घटनास्थल सहित आरोपी के भागने की दिशा में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की शिनाख्त में जुट गई।

लेकिन आरोपी ने अपनी पहचान छिपाने के लिए हैलमेट लगा रखा था। जिससे पुलिस पेशोपेश में पड़ गई। आखिरकार सीसीटीवी में दिख रही बाइक से पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली। सादी वर्दी में तैनात पुलिस ने आखिरकार उसे कैलटेक्स चौक पर धर दबोचा। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी नासिर का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है।

[the_ad id="71031"]

फर्स्ट क्लास जुडिशल मैजिस्ट्रेट के आवास से लैपटॉप चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,लैपटॉप सहित अन्य सामान बरामद

error: Content is protected !!