किशनगंज :टाउन थाना पुलिस ने शराब के अड्डे से नशे में धुत्त सरकारी शिक्षक को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

20 लीटर शराब के साथ धंधेबाज भी हुआ गिरफ्तार

किशनगंज /सागर चन्द्रा

गस्त पर निकली टाउन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर अस्पताल रोड के समीप से 20 लीटर देशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही शराब के अड्डे से नशे मे धुत एक सरकारी शिक्षक को भी गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार धंधेबाज आनंद पिता स्व अनिल लंबे समय से शराब के धंधे में लिप्त है। वह अपने घर में बैठा कर लोगों को शराब पिलाता था।

जिसकी भनक मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह को मिलते ही उन्होंने टीम के साथ ठिकाने पर धावा बोल दिया। पुलिस ने मौके से शराब के नशे में धुत्त पोठीया प्रखंड के दामलबाड़ी स्थित एक सरकारी स्कूल के शिक्षक मानस दास पिता स्व महेंद्र दास को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार मानस नेमचंद रोड निवासी बताया जाता है। इससे पूर्व भी पुलिस ने मानस को शराब का सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। वहीं टाउन थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना के आधार पर कारवाई की गई है।

मौके से एक धंधेबाज और एक शराबी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :टाउन थाना पुलिस ने शराब के अड्डे से नशे में धुत्त सरकारी शिक्षक को किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!