नीतीश कुमार साल 2020 में भी Confusion में थे और आज भी Confused है -चिराग पासवान 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क/न्यूज लेमनचूस 

लोजपा( रामविलास ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। श्री पासवान ने कहा की मैं सकारात्मक राजनीति करता हूँ। किसी का कोई मॉडल नहीं हूँ। उन्होंने कहा की दूसरे का घर तोड़ने वाले के घर में ही आज फूट हो गयी है। बेहतर होगा कि वे कारणों को बाहर चौराहे पर ना तलाशे।श्री पासवान ने कहा की नीतीश कुमार  साल 2020 में भी Confusion में थे और आज भी Confused हैं। उन्हें चिराग पासवान ने नहीं-बिहार की 13 करोड़ जनता ने हराया था। मैं तो जनभावनाओं का प्रतिनिधि तब भी था और आज भी हूँ।

आगे उन्होंने कहा की आज नीतीश कुमार  यही कह रहे हैं कि मेरे नाक के नीचे भ्रष्टाचार करते रहे आरसीपी सिंह और फिर भी आप सुशासन बाबू कहलाते हैं। बिहार की जनता के साथ ये सरासार धोखा है और इसका जवाब बिहार की जनता ही देगी। श्री पासवान ने इशारे ही इशारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ,उपेंद्र कुशवाहा का बिना नाम लिए हुए कहा की ये तीन योद्धा जो बैठे थे। इनका ट्रैक रिकॉर्ड देखने के लिए ज्यादा पीछे जाने की जरूरत नहीं है। आसानी से पता चल जाएगा कि नीतीश कुमार को दरअसल डरना किससे चाहिए।

फोटो साभार:चिराग पासवान

नीतीश कुमार साल 2020 में भी Confusion में थे और आज भी Confused है -चिराग पासवान 

error: Content is protected !!