किशनगंज : टेढ़ागाछ में प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ (किशनगंज)विजय कुमार साह

अंचल कार्यालय में प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक अंचलाधिकारी अजय चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से खरीफ फसल धान की खेती के लिए किसानो को उर्वरक की उपलब्धता को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।

बताते चलें किसानों को इस वक्त उर्वरक की आवश्यकता है। बताते चलें कि सरकार के तरफ से किसानों को सरकारी दरों पर उर्वरक दिया जाता है। पर कुछ किसानों का कहना है कि यूरिया उपलब्ध होने के बावजूद निर्धारित दरों से अधिक मूल्य लिया जाता है। निगरानी समिति के बैठक में कृषि पदाधिकारी उदय शंकर प्रखंड प्रमुख कैसर रजा जिला परिषद सदस्या इमरत आरा, जिला परिषद सदस्य खुशो देवी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सदस्य सचिव, राज्य स्तर के मान्यता प्राप्त सभी राजनीति दल के प्रखंड अध्यक्ष उपस्थित हुए।

कृषि पदाधिकारी उदय शंकर ने बताया कि प्रखंड में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि किसानों द्वारा किसी प्रकार का उर्वरक से संबंधित शिकायत मिलने पर या कालाबाजारी करने पर जांच में सत्य पाया गया तो उर्वरक विक्रेता के विरुद्ध विधि संवत कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।किसानों को सरकारी दरों पर उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है ।

किशनगंज : टेढ़ागाछ में प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित

error: Content is protected !!