डेस्क /न्यूज लेमनचूस
इसरो ने अंतरिक्ष में आज एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है ।मालूम हो की सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा से स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल डेवलपमेंटल फ्लाइट-1 (SSLV-D1) को लॉन्च किया जो अपने साथ ‘पृथ्वी अवलोकन उपग्रह-02’ (EOS-02) ले गया है।

मालूम हो की श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल डेवलपमेंटल फ्लाइट-1 (SSLV-D1) अपने साथ एक छात्रों द्वारा निर्मित उपग्रह ‘आज़ादीसैट’ को भी ले गया है।आज़ादीसैट को 750 बच्चो की मदद से निर्मित किया गया है ।बता दे की इससे पूर्व छोटे रॉकेट को लॉन्च करने के लिए पीएसएलवी का उपयोग किया जाता था लेकिन अब एसएसएलवी के द्वारा लॉन्च किया जायेगा जिससे खर्च में काफी कमी आयेगी।सबसे खास बात यह है की एसएसएलवी को सिर्फ 72 घंटो में असेंबल किया जा सकता है ।
फोटो साभार :ISRO
Post Views: 137