किशनगंज :शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में मुहर्रम मनाने हेतु सभी दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मुहर्रम पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण एवं अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने को लेकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक किशनगंज ने निर्गत किए संयुक्त आदेश

प्रभारी डीएम ने वर्चुअल माध्यम से सभी बीडीओ,सिओ, एसएचओ के साथ बैठक कर दिए कई निर्देश

*बिना लाइसेंस मुहर्रम के दौरान कोई भी जुलूस नहीं निकलेगा

सभी संवेदनशील एवम महत्वपूर्ण स्थानो पर पर्याप्त संख्या में तैनात होंगे दंडाधिकारी एवम पुलिस पदाधिकारी

उन्होंने धारा 107 के तहत अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्रवाई करने एवम बंध पत्र पर अमल करने के दिया निर्देश

जिला प्रशासन सोशल मीडिया पर 24 घण्टे रख रहा है नजर

उपद्रवी एवम अफवाह फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का दिया निर्देश

जिलाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक डॉ इनामूल हक मेंगनु ने संयुक्त आदेश निर्गत कर मुहर्रम पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण एवं अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं का सफलतापूर्वक सम्पन्न करने को लेकर दण्डाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है l रचना भवन,डिआरडीए में प्रभारी डीएम सह अपर जिला दंडाधिकारी, अनुज कुमार ने सभी दंडाधिकारियों को मुहर्रम पर्व पर विधि व्यवस्था हेतु ब्रीफिंग किया l साथ ही, एसडीएम ने वर्चुअल मोड में सभी बीडीओ,सिओ,थाना प्रभारी के साथ बैठक कर अबतक की तैयारियो का विस्तृत समीक्षा किया एवम संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।


प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि बिना लाइसेंस के मुहर्रम के दौरान कोई भी जुलूस नहीं निकाला जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि आयोजन समिति के सभी प्रमुख लोगों से उनके पासपोर्ट साइज फोटो और पता उनके मोबाइल नंबर के साथ लिए जाएं। उन्होंने कहा कि मुहर्रम के जुलूस के मार्ग की जानकारी पूर्व से ही कर ले एवम उसका भौतिक सत्यापन भी कर ले। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित कर ले कि निर्धारित मार्ग से विचलन किसी भी स्थिति में नही होनी चाहिये।
प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि अंतिम सोमवारी और मुहर्रम को देखते हुए सभी महत्वपूर्ण एवम संवेदनशील स्थानो पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। ऐसे में सभी प्रतिनियुक्ति अधिकारी अपने कर्तव्य स्थल पर ससमय पूर्ण रूप से मुस्तैद रहेंगे।

उन्होंने कहा कि शांति समिति की बैठक अनिवार्य रूप से कर ली जाए। दोनों पर्वों के आयोजन को लेकर आपसी सहमति से समय और मार्ग का निर्धारण कर लें। उन्होंने धारा 107 के तहत अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्रवाई करने एवम बंध पत्र पर अमल करने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिला साइबर सेल एवम सूचना एवम जनसंपर्क की सोशल मीडिया टीम द्वारा 24 घण्टे सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि उपद्रवी तत्वों एवम अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई करने से थोड़ी से भी नही हिचके।

प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि अनुमंडल एवं जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष पूरी गतिविधियों पर नजर बनाए रखेगा एवम हर छोटी बड़ी घटना की जानकारी संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आदि को देना सुनिश्चित करेगा। अनुमंडलाधिकारी अमिताभ कुमार ने कहा कि डीजे पर पूर्व प्रतिबंध रहेंगे।

उन्होंने कहा कि सभी डीजे मालिक मुहर्रम और श्रावणी मेले में डीजे का प्रयोग नहीं करें lउन्होंने कहा कि उल्लंघन करने पर उनका डीजे जब्त किया जाए और प्राथमिकी दर्ज किया जाए। प्रभारी डीएम ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया कि जर्रर बिजली तार को ठीक करवा लें,साथ ही जुलूस के दिन सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी आवश्यक कदम उठाए।

उक्त बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्त, रंजीत कुमार, डीपीआरओ अमित कुमार उपस्थित थे.

किशनगंज :शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में मुहर्रम मनाने हेतु सभी दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न

error: Content is protected !!